मस्जिदों में अमन की दुआएं, सुरक्षा के सख्त इंतज़ाम
आज पूरे भारत में ईद-उल-अज़हा यानी बकरीद का त्योहार बड़े हर्ष और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है। इस पवित्र अवसर पर देशभर की मस्जिदों और ईदगाहों में विशेष नमाज अदा की जा रही है और लोग अमन, भाईचारे और समृद्धि की दुआ मांग रहे हैं।
दिल्ली की जामा मस्जिद समेत देश के कोने-कोने से बकरीद की नमाज अदा करने की तस्वीरें सामने आई हैं। सुबह से ही लोग नये कपड़ों में, परिवार के साथ नमाज स्थलों पर पहुंचे और ईद की मुबारकबाद दी।
उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, मध्यप्रदेश, जम्मू-कश्मीर सहित तमाम राज्यों में सुरक्षा के सख्त इंतज़ाम किए गए हैं। मस्जिदों और सार्वजनिक स्थलों पर पुलिस बल तैनात है, ड्रोन कैमरों और सीसीटीवी के ज़रिए निगरानी रखी जा रही है।
सरकार की ओर से कुर्बानी को लेकर दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं। कुर्बानी केवल निर्धारित स्थानों पर और मान्य जानवरों की ही करने की अपील प्रशासन द्वारा की गई है ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे।
राजनीतिक नेताओं ने भी दी शुभकामनाएं:
-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर देशवासियों को ईद की बधाई देते हुए लिखा: “यह अवसर सद्भाव को प्रेरित करे और समाज में शांति के ताने-बाने को मजबूत करे।”
-
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने लिखा: “ईद-उल-जुहा का यह पर्व बलिदान और आस्था का प्रतीक है। हम सब देश के लिए समर्पण की भावना से कार्य करें।”
-
बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने बिहार के सुपौल में ईद की नमाज अदा की।
-
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ईद की शुभकामनाएं देते हुए श्रीनगर की जामा मस्जिद में नमाज की अनुमति न दिए जाने पर नाराजगी जताई।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.