30 साल के करियर में TV, फिल्म और OTT में गढ़ी अपनी खास पहचान
‘VVAN’, ‘भूत बंगला’ और ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ की वापसी से फिर मचाएंगी धमाल
निश्चय टाइम्स, डेस्क। भारतीय टेलीविज़न की जानी-मानी निर्माता एकता कपूर इस 7 जून को अपना 50वां जन्मदिन मना रही हैं। यह साल उनके लिए खास है क्योंकि इसी साल एकता कपूर एक निर्माता के रूप में 30 साल पूरे कर रही हैं। इस सुनहरे मौके पर वे फिर से सुर्खियों में हैं, और वजहें भी दमदार हैं—कभी ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ की वापसी, तो कभी प्रियदर्शन और अक्षय कुमार के साथ नई फिल्म ‘भूत बंगला’, या फिर TVF के साथ पहली बार बनी साझेदारी, जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और तमन्ना भाटिया स्टारर वेब सीरीज़ ‘VVAN’ आने वाली है।

एकता कपूर ने टेलीविज़न को ‘हम पांच, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ और ‘कसौटी ज़िंदगी की’ जैसे कल्ट शोज़ से एक नया आयाम दिया। वहीं, फिल्मों की दुनिया में ‘द डर्टी पिक्चर’, ‘लुटेरा’, ‘उड़ता पंजाब’ और ‘वीरे दी वेडिंग’ जैसी बोल्ड और मजबूत कहानियों को पर्दे पर उतारकर उन्होंने बतौर निर्माता अपनी पहचान पक्की की। OTT की दुनिया में भी एकता पीछे नहीं रहीं। उनके प्लेटफॉर्म ALT बालाजी ने ‘लॉक अप’ और ‘द मैरिड वुमन’ जैसे शो के ज़रिए उन विषयों को छुआ जिन्हें आमतौर पर टाला जाता है। वे हमेशा उन कहानियों को आगे लाती रही हैं जो समाज में बदलाव की बात करती हैं।

उनकी उपलब्धियों की बात करें तो एकता कपूर भारत की पहली और इकलौती महिला निर्माता हैं जिन्हें इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड मिला है। साथ ही, भारत सरकार ने उन्हें ‘पद्मश्री’ से भी सम्मानित किया है। यह सब न केवल उनके काम की सराहना है, बल्कि उनकी सांस्कृतिक विरासत का हिस्सा बन चुका है। आज जब वो 50 साल की हो रही हैं, तब भी उनके पास नई योजनाओं और नए प्रयोगों की कमी नहीं है। वे नए कलाकारों और निर्देशकों के साथ काम कर रही हैं, पुराने हिट्स को नए दौर में फिर से ला रही हैं और दर्शकों को हर स्क्रीन पर कुछ नया दे रही हैं। यही कारण है कि एकता कपूर न केवल एक निर्माता हैं, बल्कि भारतीय एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का चेहरा बन चुकी हैं।





