बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में कुत्तों के हमले में खेत में काम कर रही एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश सोलंकी ने बताया कि अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के सलावतनगर गांव में मुन्नी देवी (62)अपने खेत में अकेली धान की रोपाई कर रही थी। तभी कुत्तों के एक झुंड ने उस पर हमला कर दिया।
सोलंकी ने बताया कि कुत्तों ने मुन्नी देवी के शरीर को जगह-जगह से नोंच डाला। शोर सुनकर आए ग्रामीणों ने कुत्तों को भगाया लेकिन तब तक मुन्नी की मौत हो गई। उसके शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।





