जनता दर्शन में मुख्यमंत्री योगी का भावुक रूप

बीमार बच्ची को लिया गोद में, इलाज और आवास की दी सौगात
गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अपने गोरखपुर प्रवास के दौरान गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन में आमजन की समस्याएं सुनीं और मौके पर ही त्वरित समाधान के निर्देश दिए। इस दौरान एक भावुक क्षण तब सामने आया, जब एक महिला बीमार बच्ची को गोद में लेकर मुख्यमंत्री से मदद की गुहार लगाई। सीएम योगी ने न सिर्फ बच्ची को गोद में उठाया बल्कि उसे दुलारते हुए भरोसा दिया कि सरकार बच्ची के इलाज की पूरी जिम्मेदारी उठाएगी और उसके परिवार को आवास भी उपलब्ध कराएगी।
जनता दर्शन में मुख्यमंत्री ने लगभग 200 लोगों से सीधे मुलाकात कर उनकी समस्याएं जानीं। मंदिर परिसर स्थित महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के बाहर बैठाए गए लोगों के पास स्वयं जाकर उन्होंने समस्याएं सुनीं और उनके प्रार्थना पत्र प्राप्त किए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि समस्याओं का निस्तारण समयबद्ध, निष्पक्ष और सन्तोषजनक तरीके से किया जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार हर जरूरतमंद और पात्र व्यक्ति को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जन समस्याओं पर संवेदनशील रवैया अपनाएं और कोई भी इलाज पैसे के अभाव में न रुके। इलाज से जुड़ी समस्याओं पर उन्होंने कहा कि गंभीर बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों के लिए शीघ्रता से इस्टीमेट बनाकर सरकार को भेजें, ताकि तत्काल सहायता प्रदान की जा सके। अपराध और जमीन कब्जे से संबंधित शिकायतों पर मुख्यमंत्री ने पुलिस प्रशासन को निर्देश दिए कि अपराधियों और भू-माफियाओं के खिलाफ कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
जनता दर्शन में सीएम योगी का एक मानवीय चेहरा भी सामने आया, जब उन्होंने बच्चों को दुलारते हुए उन्हें पढ़ाई के लिए प्रेरित किया और चॉकलेट भी भेंट की। उनका यह संवेदनशील व्यवहार जनता के बीच चर्चा का विषय बन गया और लोगों में भरोसा जागा कि सरकार उनकी समस्याओं को गंभीरता से ले रही है।
यह आयोजन एक बार फिर साबित करता है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनसंवाद और जनसहभागिता के जरिए शासन को जनता के और करीब लाने के अपने संकल्प में लगातार जुटे हुए हैं।


