प्रदेश में आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र के विकास हेतु मंत्री सुनील कुमार शर्मा की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक
प्रदेश के 1 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था के महत्वाकांक्षी लक्ष्य को साकार करने के लिए आज बापू भवन, लखनऊ के द्वितीय तल स्थित सभाकक्ष में सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्री सुनील कुमार शर्मा की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय प्रस्तुतीकरण एवं समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभाग की प्रमुख पहलों, निवेश संवर्धन योजनाओं और डिजिटल नवाचार गतिविधियों पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक के दौरान मंत्री सुनील कुमार शर्मा ने उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पाेरेशन लिमिटेड (UPLC) की नई वेबसाइट का उद्घाटन किया। इस वेबसाइट पर विभाग द्वारा संचालित सभी नीतियाँ, योजनाएँ, प्रमुख परियोजनाएँ, निवेश अवसर, विकास साझेदार और आगामी कार्यक्रम/इवेंट्स की जानकारी उपलब्ध है (वेबसाइट लिंकःhttps://uplc.up.gov.in/)। इसके माध्यम से निवेशक यह जान सकते हैं कि उत्तर प्रदेश में निवेश क्यों करना लाभकारी है, साथ ही विभाग और प्रमुख निवेशकों के लिए महत्वपूर्ण नोटिस और सूचना भी वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। इसके साथ निवेशकों को विभाग द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी और प्रोत्साहन योजनाओं के बारे में भी जानकारी प्राप्त होती है। निवेशक सुविधा को और सुगम बनाने के लिए ई-मूल्यांकन का भी शुभारंभ किया गया, जिससे सब्सिडी की प्रभावी ट्रैकिंग और पारदर्शिता सुनिश्चित हो सके।
बैठक में डेलॉइट कंपनी द्वारा प्रदेश में सूचना प्रौद्योगिकी के विस्तार और निवेश को बढ़ाने हेतु रणनीति का प्रस्तुतीकरण किया गया। इस रणनीति का मुख्य उद्देश्य प्रदेश में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ड्रोन और एआर-वीआर जैसी तकनीकों को बढ़ावा देते हुए निवेश संवर्धन, औद्योगिक विकास, नई तकनीकों के प्रयोग और रोजगार सृजन के लिए सुझाव प्रस्तुत करना था। बैठक में यह सुनिश्चित किया गया कि प्रदेश की डिजिटल और तकनीकी क्षमताएँ राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय निवेशकों के लिए आकर्षक हों, और आगामी योजनाओं के माध्यम से उत्तर प्रदेश को एक अग्रणी तकनीकी एवं नवाचार केंद्र के रूप में स्थापित किया जा सके।
प्रमुख सचिव, सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग अनुराग यादव (आईएएस) ने विभाग की प्रमुख पहलों और आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र के योगदान का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया और डेलॉइट कंपनी को निर्देश दिए कि निवेश संवर्धन हेतु एक रोड मैप को तैयार करे और उसको प्रभावी रूप से कार्यान्वित किया जाए। बैठक में यह भी सुनिश्चित किया गया कि डेटा सेंटर नीति, इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग, स्टार्टअप इकोसिस्टम और स्किल डेवलपमेंट जैसी पहलों को और गति दी जाए, ताकि प्रदेश का आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र नई ऊँचाइयों तक पहुँच सके।
बैठक में प्रमुख सचिव अनुराग यादव (आईएएस) के साथ विशेष सचिव नेहा जैन (आईएएस), विशेष सचिव राहुल सिंह (आईएएस) और प्रबंध निदेशक, उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पाेरेशन लिमिटेड (UPLC) रवि रंजन (आईएएस) सहित विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
