कठुआ के जुथाना इलाके में गुरुवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस दौरान एक अधिकारी समेत चार जवान घायल हो गए। विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, आतंकवादियों की मौजूदगी की विशेष सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया। जैसे ही सुरक्षाबल संदिग्ध स्थान पर पहुंचे, भारी गोलीबारी शुरू हो गई।
मुठभेड़ में चार जवान घायल
इस मुठभेड़ में एसडीपीओ बॉर्डर डीवाईएसपी धीरज कटोच समेत तीन जवान घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए मेडिकल सुविधा में भेजा गया है। अब भी रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है और अतिरिक्त सुरक्षा बल मौके पर पहुंच गए हैं।
डीजीपी का सख्त संदेश: ‘ढूंढो और खात्मा करो’
बुधवार को हीरानगर के सन्याल गांव के पास जंगलों में आतंकियों की तलाश में घेराबंदी की गई। डीजीपी नलिन प्रभात इस अभियान के दौरान खुद मोर्चे पर डटे रहे। उन्होंने पुलिस अधिकारियों और थाना प्रभारियों के साथ बैठक कर आतंकवादियों पर कड़ी कार्रवाई की रणनीति बनाई। उन्होंने सख्त लहजे में कहा, “आतंकियों को ढूंढो और उनका खात्मा करो।”
घुसपैठ रोकने के निर्देश
डीजीपी ने सुरक्षा बलों को घुसपैठ के लिहाज से संवेदनशील रास्तों पर कड़ी निगरानी रखने और आतंकियों के मददगारों पर शिकंजा कसने के निर्देश दिए।
बारामुला में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़
उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले में सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों के एक ठिकाने का भंडाफोड़ किया है। तलाशी अभियान में सेना, पुलिस और सीआरपीएफ की टीमों ने भाग लिया। इसमें एक आईईडी, प्लास्टिक विस्फोटक, एके-47 राइफल के 104 राउंड, दो हैंड ग्रेनेड और अन्य हथियार बरामद किए गए। पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
राजोरी में सुरक्षा समीक्षा
व्हाइट नाइट कोर के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल नवीन सचदेवा ने बुधवार को राजोरी सेक्टर का दौरा कर सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने आतंकवाद विरोधी अभियानों में सैनिकों की भूमिका की सराहना की और नागरिकों के साथ बेहतर संबंध बनाए रखने पर जोर दिया।
Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.
								
															
			
			




