Uncategorized
कुलगाम में मुठभेड़: सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेरा, सर्च ऑपरेशन जारी

कुलगाम, जम्मू-कश्मीर – जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के देवसर इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। रिपोर्ट के अनुसार, दो आतंकियों के एक घर में छिपे होने की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया और सर्च ऑपरेशन शुरू किया। आतंकियों ने फायरिंग शुरू की, जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने भी गोलीबारी की।
यह मुठभेड़ आदिगाम गांव में हो रही है, जहां आतंकियों की गतिविधियों की खुफिया सूचना के आधार पर सुरक्षा बल कार्रवाई कर रहे हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस के अनुसार, इलाके को पूरी तरह से घेर लिया गया है और मुठभेड़ में आतंकियों को ढेर करने का प्रयास जारी है।




