इटावा जिले में एक दर्दनाक घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया। कंचौसी के रहने वाले 33 वर्षीय युवा इंजीनियर मोहित कुमार उर्फ मोनू यादव ने शनिवार सुबह इटावा के एक होटल में आत्महत्या कर ली। मोहित पुणे की एक सीमेंट कंपनी में कार्यरत थे। सुसाइड से पहले उन्होंने एक वीडियो बनाकर अपने छोटे भाई टोनू को भेजा और व्हाट्सएप स्टेटस पर भी साझा किया। वीडियो में उन्होंने पत्नी और ससुराल वालों पर मानसिक प्रताड़ना और झूठे आरोपों के चलते आत्महत्या के लिए मजबूर होने की बात कही। वीडियो में मोहित ने कहा कि उसकी पत्नी का बिहार में शिक्षक पद पर चयन हुआ था, जिसके बाद उसकी मां ने जबरन गर्भपात करवा दिया और जेवर भी अपने पास रख लिए। पत्नी और उसके परिजन लगातार दहेज केस की धमकी देते रहे। उन्होंने कहा कि यदि उन्हें इंसाफ न मिले तो उनकी अस्थियां नाली में बहा दी जाएं।
पुलिस ने वीडियो की लोकेशन के आधार पर होटल पहुंचकर शव बरामद किया। कमरे से उनका लैपटॉप और मोबाइल जब्त कर लिया गया है। मोहित के चाचा मनोज यादव ने बताया कि मोहित शुक्रवार को पुणे जाने की बात कहकर घर से निकले थे लेकिन आत्महत्या कर ली। गाजियाबाद में नौकरी के दौरान मोहित की मैनपुरी की युवती से मुलाकात हुई थी, जिससे 2023 में शादी हुई। परिजन इस शादी से सहमत नहीं थे और शादी के बाद से ही घर में तनाव बना हुआ था। फिलहाल परिजनों ने अभी तक कोई कानूनी शिकायत दर्ज नहीं कराई है, लेकिन गांव में अंतिम संस्कार कर दिया गया है।
Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.





