उत्तर प्रदेश

बिछड़े दादाजी मिले परिवार से

सोशल एक्टिविस्ट ज्योति राजपूत और बृजेंद्र बहादुर मौर्य के प्रयासों से हुआ संभव

लखनऊ । मानवता और सेवा की मिसाल पेश करते हुए सोशल एक्टिविस्ट ज्योति राजपूत और बृजेंद्र बहादुर मौर्य ने एक बार फिर बिछड़े बुजुर्ग को उनके परिवार से मिलाने का नेक कार्य किया है।

जानकारी के अनुसार दादाजी मिल्कीराम पुत्र जगदीश, निवासी मड़िहाना चौकी, सरौतापुरवा/नरौरा थाना कैशरगंज, जिला बहराइच अपने घर से सात अगस्त को बिछड़ गए थे और भटक कर लखनऊ आ गए थे । पुलिस ने उन्हें लखनऊ के सरोजिनी नगर स्थित वृद्धाश्रम में आश्रय दिलाया। इसकी जानकारी जब सोशल एक्टिविस्ट ज्योति राजपूत और बृजेंद्र बहादुर मौर्य को हुई तो उन्होंने सक्रियता दिखाते हुए सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों का सहारा लिया। बृजेंद्र बहादुर मौर्य ने सोशल मीडिया पोस्ट्स एवं ट्विटर के माध्यम से जिले के अधिकारियों को सूचित किया और लगातार प्रयास कर दादाजी के परिजनों की तलाश शुरू की। अंततः उनके अथक प्रयासों से दादाजी के दामाद सुशील और बेटी मीरा देवीका पता चला। रविवार को वे वृद्धाश्रम पहुंचे और सभी कागजी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद दादाजी को अपने साथ घर ले गए। इस नेक कार्य में सार्वजनिक शिक्षाेंनयन संस्थान,बहराइच पुलिस प्रशासन और सोशल मीडिया का अहम योगदान रहा। ज्योति राजपूत और बृजेंद्र बहादुर मौर्य के इस मानवीय प्रयास की हर ओर सराहना हो रही है। गौरतलब है कि दोनों एक्टिविस्ट पूर्व में भी कई बिछड़े बुजुर्गों को उनके घर तक पहुंचाने का कार्य कर चुके हैं। यह उदाहरण बताता है कि अगर सोशल मीडिया, पुलिस और संवेदनशील लोग मिलकर प्रयास करें तो इंसानियत जिंदा रहती है और बिछड़े अपने अपनों से मिल सकते हैं।

Related Articles

Back to top button