हाथरस : हादसे के करीब तीन हफ्तों के बाद सूरजपाल उर्फ भोले बाबा का बुधवार को बयान सामने आया है, जहां वह घटना को लेकर असंवेदनशील टिप्पणी करते हुए “उन्होंने कहा कि 2 जुलाई की घटना के बाद मैं बेहद दुखी हूं, लेकिन जो होना तय है उसे कौन रोक सकता है? जो आया है उसे एक न एक दिन जाना ही है”।
हाथरस भगदड़ में 121 लोगो की हुई थी मौत
2 जुलाई को उत्तर प्रदेश के हाथरस में भोले बाबा के सत्संग में भगदड़ से 121 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी, जिसमे 2 लाख से ज्यादा लोग मौजूद थे, जिसमे ज्यादातर महिलाएं थी।सिकंदराराऊ पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर में बाबा को आरोपी के रूप में दर्शाया गया था।

सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा
सीजेआई चंद्रचूड़ ने कहा कि बेशक यह परेशान करने वाली घटनाएं है, लेकिन इस मामले से सुनवाई करने के लिए हाई कोर्ट सक्षम है।
याचिकाकर्ताओं ने 2 जुलाई की भगदड़ की घटना को जांच के लिए शीर्ष न्यायालय के सेनानिव्रत्ति न्यायाधीश की निगरानी में 5 सदस्यीय विशेषज्ञ समिति की मांग की थी।
अब तक 11 लोगो को गिरफ्तारी
7 जुलाई को एसआईटी ने भी जांच की। जिसमे 2 और आरोपी गिरफतार किए गए और अब तक कुल 11 लोगो की गिरफ्तारी को चुकी है।
सीएम ने गठित किया न्यायिक जांच आयोग
हाथरस में हुई भगदड़ में दोषियों का पता लगाने लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने न्यायिक आयोग का गठन कर दिया है। इस आयोग को दो महीने में जांच पूरी करनी होगी।सरकार ने राज्यपाल की सहमति से न्यायिक आयोग का गठन करते हुए पांच बिंदुओं पर रिपोर्ट देने को कहा है। जिला प्रशासन एवं पुलिस द्वारा कार्यक्रम के दौरान आई भीड़ का नियंत्रण तथा कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए किए गये प्रबंध और उससे संबंधित अन्य पहलुओं की जांच करना शामिल है।
गोंडा: में ट्रेन हादसा, डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के कोच पटरी से उतरे, दो लोगों की मौत
Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.
								
															
			
			




