लखनऊ के जानकीपुरम स्थित महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल के स्वतंत्रता दिवस समारोह में उत्तर प्रदेश पूर्व सैनिक संयुक्त संस्था के प्रदेश अध्यक्ष फ्लाईंग अफसर अजमेर बहादुर सिंह को मुख्य अतिथि के रूप में स्वागत एवम् सम्मान किया गया। प्रदेश अध्यक्ष जी के साथ लखनऊ सह संयोजक वेटरन रवि शंकर प्रसाद, सहयोगी सदस्य वेटरन मनोज कुमार श्रीवास्तव तथा ऊर्जावान कर्मठ सदस्य वेटरन आर के तिवारी जी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए।
प्रदेश अध्यक्ष जी , श्रीमती मालती सिंह जी एवं पूर्व सैनिक संयुक्त संस्था के प्रतिनिधिमंडल का महाराजा अग्रसेन एजुकेशनल सोसायटी के अध्यक्ष श्री लोक राम अग्रवाल जी एवं मंत्री श्री कमल किशोर अग्रवाल जी ने अपनी संस्था के सहयोगियों के साथ बुके देकर अगवानी की। मुख्य अतिथि ने एजुकेशनल सोसायटी के अध्यक्ष जी के साथ महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा और मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
मुख्य अतिथि वेटरन अजमेर बहादुर सिंह ने सोसाइटी के अध्यक्ष लोक राम अग्रवाल जी के साथ झंडारोहण किया। ऑडिटोरियम में बच्चों ने मनमोहक एवं देशभक्ति से ओतप्रोत, रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले हाउस को मुख्य अतिथि द्वारा शील्ड प्रदान की गई। एजुकेशनल सोसायटी के अध्यक्ष जी ने सभी अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया।
उत्तर प्रदेश पूर्व सैनिक संयुक्त संस्था के प्रदेश अध्यक्ष वेटरन अजमेर बहादुर सिंह का अंगवस्त्र और प्रतीक चिन्ह देकर तथा विशिष्ट अतिथियों वेटरन आर के तिवारी जी, वेटरन रवि शंकर प्रसाद जी और वेटरन मनोज कुमार श्रीवास्तव जी को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। प्रदेश अध्यक्ष जी ने और वेटरन आर के तिवारी जी ने अपने उद्बोधन से बच्चों को जीवन में बेहतर करने के लिए प्रेरित करते हुए स्वतंत्रता दिवस की बधाइयां एवं शुभकामनाएं दीं।किया। प्रिंसिपल मैडम के धन्यवाद ज्ञापन और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.







