उत्तर प्रदेशगोंडा

कर्नलगंज में नेत्र शिविर का आयोजन, अयोध्या नेत्र चिकित्सालय भेजे गए मरीज

गोंडा: जिला अंधता एवं दृष्टि नियंत्रण कार्यक्रम के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) कर्नलगंज में बुधवार को एक विशाल नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में नेत्र संबंधी सभी रोगियों की जांच की गई और ऑपरेशन योग्य मरीजों को अयोध्या नेत्र चिकित्सालय भेजा गया।
ऑपरेशन के लिए भेजे गए मरीज
लेंस प्रत्यारोपण विधि द्वारा ऑपरेशन के लिए शिविर में निम्नलिखित मरीजों को अयोध्या नेत्र चिकित्सालय के निजी वाहन से भेजा गया:
शांति देवी, भगवत कुवर सिंह, श्रीमती जगन देवी, सीतापति, ननका, राजकुमारी, ललिता देवी, जगरानी देवी, ओमप्रकाश, जगवंता, श्याम, कली देवी, चिढ़ाना, सुशीला देवी, सीता देवी, शीला देवी, रामवती, नजरी, भगवान, भगवती प्रसाद, तीरथ राम, गुमानी, छबिराजी, उषा सिंह, सगा देवी, शंभू दयाल, नारायण, रक्षा राम, जग्गी, प्रेम देवी, आदि।

नेत्र शिविर की जानकारी
इस शिविर के संबंध में डॉ. ए. के. गोस्वामी ने बताया कि प्रत्येक बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्नलगंज में निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में नेत्र संबंधी सभी समस्याओं की जांच और उपचार उपलब्ध कराया जाएगा।
जांच और संपर्क जानकारी
रोगी और उनके परिवारजन नेत्र शिविर के बारे में अधिक जानकारी के लिए कमरा नंबर 13 में संपर्क कर सकते हैं। शिविर में निशुल्क जांच और ऑपरेशन की सुविधा से क्षेत्र के मरीजों को काफी राहत मिलने की उम्मीद है।
इस प्रकार के आयोजन नेत्र रोगियों के लिए एक बड़ा सहारा साबित हो रहे हैं, जिससे अंधता उन्मूलन के लक्ष्य को साकार किया जा सके।

Related Articles

Back to top button