आज 22 जनवरी, बुधवार को गोंडा जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्नलगंज में जिलाअंधता एवं दुष्ट हीनता नियंत्रण कार्यक्रम के तहत एक विशेष नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में नेत्र संबंधी सभी प्रकार की जांच और इलाज की व्यवस्था की गई। कुल 160 मरीजों का परीक्षण किया गया।
शिविर में मोतियाबिंद के ऑपरेशन योग्य मरीजों को अयोध्या नेत्र चिकित्सालय भेजने की व्यवस्था की गई। ऑपरेशन के लिए भेजे गए मरीजों में रामावती देवी, घनश्याम, दुलारा देवी, शिव पता, सकील, महादेव, अनिल कुमार, कमला देवी, जगन्नाथ, देवसरन, हीरानंद, रामादेवी, मुन्नी, फूलमती, सोफिया खातून, लाल देवी, सुंदर पति, हरिश्चंद्र, सुखलाल, जनका देवी और राम अचल शामिल थे।
नेत्र परीक्षण अधिकारी ए के गोस्वामी ने जानकारी दी कि यह नेत्र शिविर हर बुधवार को आयोजित होगा और कमरा नंबर 13 में कार्य दिवसों पर नेत्र संबंधी जांच व ऑपरेशन योग्य मरीजों का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। इस शिविर का उद्देश्य जिले में अंधता और नेत्र संबंधित समस्याओं को नियंत्रित करना है।