लखनऊ

लखनऊ में नकली सीमेंट का गोरखधंधा उजागर

 लखनऊ के मड़ियांव इलाके में नकली सीमेंट बेचकर लोगों की जान और भवन सुरक्षा से खिलवाड़ करने वाले एक कारोबारी को पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर बड़ा खुलासा किया है। यह कार्रवाई एसीपी धर्मेंद्र रघुवंशी के नेतृत्व और मड़ियांव थाना प्रभारी शिवानंद मिश्रा के निर्देशन में अजीज नगर चौकी प्रभारी भूपेंद्र सिंह और उनकी टीम ने की। गिरफ्तार आरोपी की पहचान इलियास के रूप में हुई है, जो मधुबन विहार कॉलोनी, आईआईएम रोड का निवासी है। पुलिस जांच में सामने आया कि इलियास अपनी दुकान में सरकारी सीमेंट के साथ नकली सीमेंट मिलाकर उसे असली ब्रांड के नाम पर खुलेआम बेच रहा था। वह ग्राहकों को धोखा देकर उनकी जान और संपत्ति के साथ खिलवाड़ कर रहा था।

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने छापेमारी की, जिसमें इलियास की दुकान से अलग-अलग कंपनियों की कुल 121 बोरी नकली सीमेंट बरामद की गईं। यह सीमेंट निर्माण कार्यों के लिए बेहद असुरक्षित और जानलेवा मानी जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी इलियास के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(4) BNS और कॉपीराइट अधिनियम की धारा 63 BNS के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Related Articles

Back to top button