जिलाधिकारी की अध्यक्षता में किसान दिवस बैठक, समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश

जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा की अध्यक्षता में माह के तीसरे बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में किसान दिवस की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान किसानों ने खाद, बीज, सिंचाई, केसीसी, ऋण, गन्ना, छुट्टा पशु, नहर सिंचाई, सोलर पंप, जनहानि और दुर्घटना बीमा जैसी समस्याओं को उठाया। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को किसानों की समस्याओं का प्राथमिकता पर त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए।
समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई का निर्देश
जिलाधिकारी ने उप कृषि निदेशक, सिंचाई विभाग, विद्युत विभाग और अन्य अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसानों की समस्याओं का निस्तारण बिना विलंब सुनिश्चित किया जाए। बैठक में किसानों को कृषि विभाग, सिंचाई विभाग और अन्य विभागों की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी गई।
फसल बीमा और किसान सम्मान निधि पर जोर
बैठक में किसानों को फसल बीमा कराने और किसान सम्मान निधि योजना के तहत अपने खातों की ई-केवाईसी कराने की सलाह दी गई। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशासन किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए सजग है और हर संभव प्रयास कर रहा है।
प्रत्येक माह होगी किसान दिवस बैठक
जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि किसान दिवस की बैठक हर महीने के तीसरे बुधवार को आयोजित की जाएगी। किसान अन्य दिनों में भी कार्यालय में आकर अपनी समस्याओं का समाधान करा सकते हैं।
अधिकारियों और किसानों की भागीदारी
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, उप निदेशक कृषि प्रेम कुमार ठाकुर, जिला गन्ना अधिकारी सुनील कुमार सिंह समेत कई विभागों के अधिकारी और किसान उपस्थित रहे।



