उत्तर प्रदेश

बिजली चोरी के खिलाफ कार्रवाई पर ग्रामीणों का हमला

आगरा के फतेहाबाद क्षेत्र के मदरा गांव में बिजली चोरी के खिलाफ गई पुलिस और बिजली विभाग की संयुक्त टीम पर हमले का मामला तूल पकड़ गया है। इस घटना को लेकर पुलिस ने 142 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है, जिसमें 22 आरोपी नामजद और 120 अज्ञात हैं। इनमें से एक आरोपी जितेंद्र उर्फ पुल्ला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

दरअसल, गांव मदरा में बिजली विभाग की टीम ग्रुप मीटर लगाने गई थी, लेकिन गांव के कुछ लोगों ने इसका विरोध किया। बताया गया कि दक्षिणांचल की लाइन से कई लोगों ने कटिया डालकर बिजली की चोरी कर रखी थी। टीम जब इस पर कार्रवाई करने पहुंची, तो ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। जवाब में पुलिस को भी लाठीचार्ज करना पड़ा। झड़प में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हुए।

इस घटना में टोरेंट पावर और विद्युत उपकेंद्र कबीस के अवर अभियंता अजय कुमार सिसौदिया की तरफ से शिकायत दर्ज कराई गई। मुकदमा सरकारी कार्य में बाधा, बलवा, मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी जैसी धाराओं में दर्ज किया गया है।

पुलिस के अनुसार, अब तक जितेंद्र उर्फ पुल्ला को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि अन्य नामजद आरोपियों की तलाश में गांव में दबिश दी जा रही है। सीसीटीवी फुटेज और वायरल वीडियो के आधार पर बाकी आरोपियों की पहचान की जा रही है।

वहीं, गांव की महिलाओं ने पुलिस पर घरों में घुसकर मारपीट, गाली-गलौज और तोड़फोड़ का आरोप लगाया है। ममता देवी और राधा देवी ने बताया कि पुलिस देर रात आई और घर के सामान और बाइक को नुकसान पहुंचाया। गांव में इस कार्रवाई से दहशत का माहौल है और कई घर खाली हो चुके हैं।

Related Articles

Back to top button