फतेहपुर: मुठभेड़ में प्रधान पुत्र हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार

फतेहपुर के खखरेडू थाना क्षेत्र के भीमपुर गांव में कुछ दिन पहले ग्राम प्रधान के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस सनसनीखेज वारदात के बाद से आरोपी रामू पासवान फरार चल रहा था। पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी थी और आखिरकार बीती रात मुठभेड़ के दौरान आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
कैसे हुई गिरफ्तारी?
देर रात हरिचंदपुर मोड़ पर इंटेलिजेंट विंग, एसओजी और खखरेडू पुलिस की टीम चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि प्रधान पुत्र का हत्यारा रामू पासवान इलाके में आने वाला है। पुलिस ने तुरंत घेराबंदी की और आरोपी को पकड़ने की कोशिश की।
भागने की कोशिश और मुठभेड़
पुलिस को देखते ही रामू पासवान भागने लगा और पास के बाग में घुसकर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें रामू के बाएं पैर में गोली लग गई। घायल होने के बाद वह जमीन पर गिर पड़ा, जिसके बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया।
अस्पताल में भर्ती, हथियार बरामद
पुलिस ने आरोपी को इलाज के लिए सीएचसी खखरेडू में भर्ती कराया। उसके पास से तमंचा, कारतूस और नगदी बरामद हुई है। पुलिस ने बताया कि हत्या के बाद से ही रामू लगातार फरार था और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही थी। मुखबिर की सटीक सूचना और त्वरित कार्रवाई से आखिरकार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।



