उत्तर प्रदेश

फतेहपुर: लोधीगंज पटाखा बाजार में भीषण आग

80 से अधिक दुकानें जलकर राख, इलाके में मची अफरा-तफरी

फतेहपुर जिले में रविवार दोपहर लोधीगंज पटाखा बाजार में अचानक लगी भीषण आग ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते 80 से अधिक दुकानें जलकर खाक हो गईं और पूरा इलाका पटाखों के लगातार धमाकों से गूंज उठा।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दोपहर करीब 12 बजे हाईवे किनारे लगी पटाखा बाजार में अचानक आग भड़क उठी। उस समय बाजार में काफी भीड़ थी और केवल एक छोटी दमकल गाड़ी मौजूद थी। पटाखों के फटने की आवाजों से भगदड़ मच गई, लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। इस अफरा-तफरी में कई लोग गिरकर घायल भी हो गए।

आग इतनी तेजी से फैली कि एक के बाद एक दुकानें लपटों की चपेट में आती चली गईं। धुएं और धमाकों के कारण आसपास के लोगों में दहशत फैल गई। हाईवे किनारे ट्रैफिक पूरी तरह रुक गया और लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।

सूचना मिलते ही सीओ सिटी और पुलिस बल मौके पर पहुंचा। थोड़ी देर में अतिरिक्त दमकल गाड़ियां भी बुलाई गईं। लगभग डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक बाजार का करीब 60 फीसदी हिस्सा राख हो चुका था।

आग में कई दोपहिया वाहन भी जलकर खाक हो गए। हालांकि, अब तक किसी की गंभीर चोट या मौत की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। प्रशासन का कहना है कि घायलों और नुकसान के सटीक आंकड़े जुटाए जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है और आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button