क्राइम

बेंगलुरू में पिता ने बेटे की हत्या की, मोबाइल की लत और पढ़ाई में रुचि न होने पर हुआ विवाद

बेंगलुरू से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पिता ने गुस्से में आकर अपने 14 वर्षीय बेटे की हत्या कर दी। मामला कुमारस्वामी लेआउट इलाके का है, जहां रवि कुमार नामक व्यक्ति ने अपने बेटे तेजस की क्रिकेट बैट से पिटाई कर, फिर उसका सिर दीवार पर पटककर उसे मौत के घाट उतार दिया।

पुलिस के मुताबिक, यह घटना मोबाइल फोन के अत्यधिक इस्तेमाल और पढ़ाई में रुचि न दिखाने को लेकर हुए विवाद के चलते हुई। 14 साल के तेजस का मन पढ़ाई में बिल्कुल नहीं लगता था, और वह मोबाइल पर अधिक समय बिताता था, जिससे उसके पिता काफी नाराज थे। घटना के दिन, मोबाइल फोन को लेकर हुई मामूली बहस ने रवि कुमार को इतना गुस्सा दिला दिया कि उसने बेटे की बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी।

जब पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पोस्टमार्टम कराया, तो पाया कि तेजस के शरीर पर कई घाव थे और सिर पर गंभीर चोटें थीं। जांच में यह भी सामने आया कि रवि कुमार ने हत्या को छिपाने के लिए शव से खून के धब्बे साफ किए और अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू कर दी थी।

पुलिस उपायुक्त लोकेश बी ने बताया कि पिता और बेटे के बीच अक्सर पढ़ाई और मोबाइल फोन को लेकर झगड़े होते थे, और यही विवाद इस खौफनाक हत्या का कारण बना।

Related Articles

Back to top button