बिहार में BPSC TRE-3 अभ्यर्थियों ने मंगलवार सुबह मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने की कोशिश की, जिस पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। इस कार्रवाई में कई अभ्यर्थी घायल हो गए। प्रदर्शनकारी TRE-3 सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे हैं।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि उन्होंने कई महीनों तक शांतिपूर्ण धरना और प्रदर्शन किया, लेकिन सरकार की ओर से कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला। थक-हारकर वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सीधे मुलाकात की कोशिश करने पहुंचे, ताकि अपनी बात रख सकें। लेकिन पुलिस ने चेतावनी देने के बाद बल प्रयोग किया, जिसमें महिला अभ्यर्थियों को भी लाठियों का सामना करना पड़ा।
प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि महिलाओं के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग हुआ और बलपूर्वक उन्हें खदेड़ा गया। उन्होंने कहा कि उनकी मांग बस इतनी है कि रिक्त पदों पर सरकार सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी करे।
गौरतलब है कि इससे पहले 24 मार्च को भी अभ्यर्थियों ने शिक्षा मंत्री सुनील कुमार के आवास का घेराव किया था। मंत्री जब मौके पर पहुंचे, तो प्रदर्शनकारियों ने उन्हें घेर लिया, जिससे उन्हें सुरक्षा घेरे में निकलना पड़ा।
TRE-3 अभ्यर्थियों का आंदोलन अब बिहार की शिक्षा व्यवस्था और रोजगार नीति पर गंभीर सवाल खड़ा कर रहा है। सरकार की चुप्पी और पुलिसिया कार्रवाई से आंदोलन और उग्र होने की आशंका बढ़ गई है।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.