उत्तर प्रदेशक्राइम

शाहजहांपुर में कंपनी की महिला अधिकारी से यौन उत्पीड़न के आरोप में एमडी के खिलाफ प्राथमिकी

शाहजहांपुर (उप्र)। उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले की कांट थाना पुलिस ने एक कंपनी की महिला अधिकारी के यौन उत्पीड़न के आरोप में उसके प्रबंध निदेशक (एमडी) के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

नगर क्षेत्र के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) संजय कुमार ने बताया कि पुलिस ने कंपनी के एमडी एवं आरोपी मनोज यादव के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 75 (2) (यौन उत्पीड़न), 351 (3) (जान से मारने की धमकी) और सूचना प्रौद्योगिकी की धारा 67 (1) के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।

उन्होंने बताया कि कांट थाने के प्रभारी अश्वनी कुमार सिंह को मामले की जांच सौंपी गयी है।

एएसपी ने प्राथमिकी के हवाले से बताया कि बाराबंकी की रहने वाली 26 वर्षीय पीड़िता मनोज यादव के कार्यालय में कार्यरत है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button