वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित आत्म विश्वेश्वर महादेव मंदिर में श्रावण पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित सप्तऋषि आरती के दौरान शनिवार रात आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। इस हादसे में कम से कम सात लोग झुलस गए, जिनमें दो से तीन बच्चे भी शामिल हैं। सभी घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उनकी हालत खतरे से बाहर बताई है।
घटना रात करीब 8 बजे की है, जब मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया था। इस बार सावन पूर्णिमा के अवसर पर मंदिर को अमरनाथ मंदिर के प्रतीक के रूप में रूई से सजाया गया था। आरती के दौरान किसी कारणवश सजावट में लगी रूई में अचानक आग भड़क गई और देखते ही देखते लपटें फैल गईं। उस समय मंदिर के पुजारी समेत 30 से अधिक लोग मौजूद थे। अचानक लगी आग और धुएं के बीच श्रद्धालुओं में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि आग लगते ही लोगों को तुरंत बाहर निकालने की कोशिश की गई, लेकिन इस अफरातफरी में कई लोग झुलस गए। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत जलती हुई रूई पर पानी डालकर आग को काबू करने की कोशिश की। सूचना पाकर चौक थाने की पुलिस और दमकल विभाग की एक छोटी गाड़ी मौके पर पहुंची।
घटना के बाद घायलों को वाराणसी के कबीर चौराहा स्थित मंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया। अधिकारियों ने बताया कि सभी घायलों का इलाज चल रहा है और किसी की भी हालत गंभीर नहीं है। पुलिस का कहना है कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है और सुरक्षा के दृष्टिकोण से मंदिर में आगे इस तरह की सजावट में अधिक सावधानी बरतने के निर्देश दिए जाएंगे।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.