फिरोजाबाद: यूपी के शिकोहाबाद क्षेत्र में सोमवार देर रात हुए एक भयानक पटाखा विस्फोट में पांच लोगों की जान चली गई और कई अन्य घायल हो गए। धमाका इतना तेज था कि 200 मीटर दूर तक धातु की एंगल उड़कर जा गिरी और चारों ओर बम विस्फोट जैसी आवाज़ सुनाई दी। विस्फोट के कारण आसपास के 12 मकानों की दीवारें ढह गईं, और खिड़की-दरवाजे चकनाचूर हो गए।
घनी आबादी में पटाखा गोदाम में विस्फोट
धमाका फिरोजाबाद के नौशहरा इलाके में हुआ, जहां भूरा खान ने चंद्रपाल के मकान को किराए पर लेकर पटाखों का अवैध गोदाम बना रखा था। सोमवार रात लगभग 10:30 बजे पटाखों में अचानक आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही क्षणों में जोरदार धमाका हुआ और चारों ओर तबाही मच गई।
धमाके के बाद इलाके में मची चीख-पुकार
धमाके की आवाज सुनते ही आसपास के लोग सहम गए। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ऐसा महसूस हुआ मानो बम फट गया हो। चारों ओर चीख-पुकार मच गई। विस्फोट की खबर मिलते ही स्थानीय लोग घटनास्थल की ओर दौड़े और घायलों की मदद के लिए जुट गए।
5 की मौत, कई घायल
घटना में मीरा देवी (52), अमन (20), गौतम (18) और एक 10 साल की बच्ची सहित पांच लोगों की मौत हो गई। मृतकों में से एक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। विस्फोट से कई लोग घायल हुए हैं, जिनमें से विष्णु और उसके पिता राकेश को फिरोजाबाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
12 मकान हुए धराशायी
धमाके से करीब 12 मकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। दीवारों में दरारें आ गईं और खिड़कियां टूट गईं। मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने के लिए जेसीबी मशीन लगाई गई। देर रात तक बचाव कार्य जारी रहा।
अवैध पटाखा गोदाम की जांच की मांग
स्थानीय लोगों का कहना है कि घनी आबादी के बीच पटाखों का गोदाम कैसे चलाया जा रहा था, यह गंभीर जांच का विषय है। यह गोदाम वैध था या अवैध रूप से संचालित हो रहा था, इसकी गहराई से जांच होनी चाहिए।
प्रशासन की तत्परता
धमाके की जानकारी मिलते ही डीएम रमेश रंजन, एसएसपी सौरभ दीक्षित और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड की टीम ने भी तुरंत राहत-बचाव कार्य शुरू किया। अब सवाल उठ रहा है कि आखिर इतने संवेदनशील इलाके में पटाखों का गोदाम कैसे संचालित हो रहा था और इसके लिए किससे अनुमति ली गई थी।
यह घटना फिरोजाबाद में सुरक्षा मानकों की गंभीर कमी और अवैध गतिविधियों की पोल खोल रही है, जिस पर अब प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की उम्मीद की जा रही है।
100 Days Of Modi 3.0: गृहमंत्री अमित शाह ने पेश किया सरकार के 100 दिनों का लेखा-जोखा – Nishchay Times

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.