पटना के वार्ड 67 के पार्षद मनोज कुमार जायसवाल के आवासीय कार्यालय पर बुधवार की शाम हुई ताबड़तोड़ फायरिंग ने इलाके में दहशत फैला दी। बाइक पर सवार दो बदमाशों ने पार्षद के कार्यालय पर गोली चलाई, जिससे वहां मौजूद लोग सहम गए। चौक थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि बदमाशों ने एक गोली चलाई थी, और पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से उनकी पहचान करने की कोशिश कर रही है।
यह फायरिंग की घटना उस समय हुई जब पार्षद मनोज कुमार दिल्ली में थे। घटना के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी। यह पहली बार नहीं है जब पार्षद मनोज कुमार और उनका परिवार बदमाशों के निशाने पर आया है। तीन महीने पहले, उनसे 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी, और इसके एक महीने बाद फिर से 5 लाख रुपये की मांग की गई थी। जब उन्होंने रंगदारी देने से मना किया, तो बदमाशों ने उन्हें दीवाली खराब करने की धमकी दी थी।
इसके अलावा, पांच अक्टूबर 2020 को उनके छोटे भाई, प्रॉपर्टी डीलर रणधीर जायसवाल उर्फ कल्लू की हत्या कर दी गई थी। इस घटना ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया था। पुलिस ने उस हत्या के मामले में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
वार्ड पार्षद पर हालिया हमले के बाद से क्षेत्र में तनाव और भय का माहौल है। पुलिस इस मामले में तेजी से जांच कर रही है, और उम्मीद है कि दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.