[the_ad id="4133"]
Home » इंडिया » उत्तर प्रदेश » लखनऊ » दशहरी आम की पहली खेप दुबई रवाना

दशहरी आम की पहली खेप दुबई रवाना

मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने दशहरी आम का कन्साइनमेंट दुबई के लिए किया रवाना

प्रदेश के आम की खुशबू अब विदेशों तक पहुंची, एफपीओ ने रचा नया इतिहास

उत्तर प्रदेश के एफपीओ को पहली बार मिला सीधा निर्यात ऑर्डर

किसानों के साथ मिलकर आम के उत्पादन को बढ़ावा दे रही सरकार

निश्चय टाइम्स,लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मलिहाबाद का आम देश और दुनिया में अपनी पहचान बना रहा है। मलिहाबाद का आम सिर्फ हिंदुस्तान ही नहीं बल्कि दुनिया के अलग-अलग कोनों तक निर्यात किया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में कृषि निर्यात को नई उँचाई मिली है। उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने रहमान खेड़ा पहुंचकर मैंगो पैक हाउस से आम की पहली खेप 1200 किलोग्राम का कन्साइनमेंट को हरी झण्डी दिखाकर दुबई के लिए रवाना की। यह आम का कन्साइनमेंट वायु मार्ग से लखनऊ से दुबई भेजा गया। आयातक कंपनी वीग्रो ट्रेडिंग एलएलसी, दुबई, यूएई है। आज भेजे गये कन्साइनमेन्ट का कुल मूल्य 2992 अमेरिकी डॉलर है। ऐसा ही एक अन्य 2992 अमेरिकी डॉलर मूल्य का 1200 किलोग्राम कन्साइनमेन्ट कल भी दुबई भेजा गया था।


उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि आम के निर्यात से केंद्र और राज्य सरकार की पहचान विदेशों तक बन रही है। सरकार का प्रयास है कि किसानों की फसलों के साथ उनकी आमदनी को भी बढ़ाया जाए। सरकार द्वारा किसानों की उन्नति के लिए निरन्तर प्रयासरत है उसी का परिणाम है कि आज उन्नत किस्म की खेती की पहचान देखने को मिल रही है। केवल आम ही नहीं अलग-अलग किस्म के कृषि से जुड़े आयामों को सरकार तलाश कर किसानों के उत्थान की ओर प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा सरकार का लक्ष्य है कि उत्तर प्रदेश के आम उत्पादक किसान वैश्विक बाजार में अपनी मजबूत पहचान बनाएं। सरकार किसानों को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप उत्पादन, पैकेजिंग एवं निर्यात में हर संभव सहयोग प्रदान कर रही है।


उद्यान मंत्री ने कहा कि इन्डो-जर्मन एएमडी प्रोजेक्ट के अंतर्गत लखनऊ क्षेत्र से चयनित 3 एफपीओ को कृषि निर्यात का प्रशिक्षण देकर उनकी क्षमता का विकास किया गया। इनमें से इरादा फार्मर्स प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड एवं मलिहाबाद फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड को दुबई से दशहरी आम का सीधा ऑर्डर मिला है। यह दोनों एफपीओ इस वर्ष पहली बार स्वयं अपने स्तर पर दुबई को आम निर्यात कर रहे हैं। यह उत्तर प्रदेश के आम उत्पादकों के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि भेजे गए आम का मूल्य प्रति किलोग्राम लगभग 211 रुपये मिल रहा है, जो कि स्थानीय बाजार मूल्य से 5 गुना अधिक मिल रहा है।


इस अवसर पर सचिव कृषि एवं निदेशक मण्डी परिषद इंद्र विक्रम सिंह, विशेष सचिव एवं कृषि विपणन व कृषि विदेश व्यापार निदेशक टी.के. शिबु, निदेशक सी0आई0एस0एच0 टी.दामोदरन, मैंगों पैक हाउस संचालकअमित अग्रवाल, उपनिदेशक उद्यान डी0के0 वर्मा, उपनिदेशक कृषि विपणन डा0 सुग्रीव शुक्ल, मुख्य उद्यान विशेषज्ञ कृष्ण मोहन चौधरी, सहायक निदेशक, कृषि विपणन संजय कुमार सहित इंडो-जर्मन प्रोजेक्ट जयपुर की टीम उपस्थित रही।

ntuser1
Author: ntuser1

Share This

Post your reaction on this news

Leave a Comment

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com