बाराबंकी। जिले में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक शख्स को गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है।
लखनऊ-सुल्तानपुर हाइवे पर शनिवार शाम करीब चार बजे लोनीकटरा थाना क्षेत्र के लोनी पुल के पास डीसीएम की टक्कर से बाइक सवार तीन युवक घायल हो गए। हैदरगढ कोतवाली क्षेत्र के मल्लाहन पुरवा मजरे दांदूपुर निवासी राममिलन (20), रंजीत (22) व कुलदीप (24) एक बाइक से हैदरगढ़ की ओर जा रहे थे। जो डीसीएम की टक्कर से घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलो को सीएचसी त्रिवेदीगंज पहुंचाया। जहां डाक्टर ने राममिलन को मृत घोषित कर दिया। जबकि रंजीत ने ट्रामा सेंटर ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। वहीं कुलदीप को ट्रांमा सेन्टर लखनऊ रेफर किया गया है।
जानकारी के मुताबिक यह तीनों कैटर्स का काम करते थे और लखनऊ में शादी समारोह के काम निपटाकर वापस घर आ रहे थे। तभी हादसे का शिकार हो गये। वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। थानाध्यक्ष दौमित्र सेन ने बताया कि पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया और टक्कर मारने वाले वाहन की जांच पड़ताल में जुटी है। तीसरे घायल का इलाज लखनऊ के ट्रामा सेंटर में चल रहा है।
देवा क्षेत्र में शुक्रवार की देर रात अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हुए एक बाइक सवार की निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। कुर्सी थाना क्षेत्र के ग्राम रेवरी मजरे सिकंदरपुर निवासी मनोज कुमार (40 वर्ष) पुत्र शोभाराम बाराबंकी में दूध डेयरी चलाते हैं।
शुक्रवार की रात 10 बजे मनोज दुकान बंद करके बाइक से वापस अपने गांव जा रहे थे। तभी कुर्सी-देवा मार्ग पर खेवली कस्बा के पास एक अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में जोरदार ठोकर मार दी। जिससे मनोज गंभीर रूप से घायल हो गये। जिसको इलाज के लिए सीएचसी देवा भेजा गया। जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
जिला अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उन्हें गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। परिजन उसे लेकर एक निजी अस्पताल पहुंचे। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। परिजनों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
सूरतगंज में दो बाइक की भिड़ंत में तीन युवक गंभीर रुप से घायल हो गए। जिसमें दो की मौत हो गई। मोहम्मदपुर खाला थाना के छेदा मार्ग स्थित रंजितपुर सोनहरा गांव के पास शनिवार की देर शाम दो बाइकें आमने सामने से भिंड गईं। हादसे में बाइक सवार तीनों युवकों को मरणासन्न अवस्था में एंबुलेंस से सीएचसी सूरतगंज लाया गया। जहां डाक्टरों ने उमाकांत (55), राजेश (45) को मृत घोषित कर दिया। जबकि इनके साथ बाइक पर सवार अंकित (22) को गंभीर दशा में जिला अस्पताल रेफर किया गया। तीनों किशुनीपुर छेदा थाना मोहम्मदपुर खाला निवासी राजेश रावत के घर गोदभराई रस्म में गए थे। जहां से आते समय हादसे का शिकार हो गए। प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह और चौकी प्रभारी श्रीराम शुक्ला ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।
								
															
			
			




