जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले के धर्मकुंड इलाके में रविवार सुबह अचानक बाढ़ आने से हड़कंप मच गया। इस भीषण प्राकृतिक आपदा में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक व्यक्ति अब भी लापता है। अचानक आई इस बाढ़ ने कई घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया है, जिससे स्थानीय लोग दहशत में हैं। कई लोग अपने ही घरों में फंस गए हैं, जिन्हें सुरक्षित निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। राहत और बचाव दल मौके पर मौजूद हैं और फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने का प्रयास कर रहे हैं।
धर्मकुंड जैसी पहाड़ी क्षेत्र में अचानक बाढ़ की वजह से निचले इलाकों में पानी भर गया, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। प्रशासन ने अलर्ट जारी कर स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने की अपील की है। फिलहाल लापता व्यक्ति की तलाश के लिए टीमें जुटी हुई हैं और हालात पर नजर रखी जा रही है। मौसम विभाग ने भी क्षेत्र में अगले 24 घंटे तक सतर्क रहने की चेतावनी दी है। यह घटना एक बार फिर दिखाती है कि पहाड़ी इलाकों में अचानक आने वाली बाढ़ें कितनी जानलेवा साबित हो सकती हैं।
Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.





