उत्तर प्रदेश

लगातार बारिश से बिहार में बाढ़ संकट, 10 लाख लोग प्रभावित

बिहार के पहाड़ी और मैदानी इलाकों में लगातार मूसलाधार बारिश के कारण गंगा समेत राज्य की प्रमुख नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। इसका असर पटना, भागलपुर, मुंगेर, बेगूसराय, खगड़िया और कटिहार जैसे जिलों में गंभीर रूप से देखा जा रहा है। बाढ़ से अब तक 19 लोगों की जान जा चुकी है, जिनमें बेगूसराय में 8, भागलपुर, सीवान, भोजपुर और खगड़िया में दो-दो तथा मुंगेर, वैशाली और कटिहार में एक-एक मौत शामिल है। राज्य में 10 लाख से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित हैं। राहत और बचाव के लिए एनडीआरएफ की 9वीं बटालियन की 14 टीमों को अलर्ट पर रखा गया है। इनमें से कई टीमें दरभंगा, सुपौल, मोतिहारी और नालंदा में तैनात हैं। आपदा प्रबंधन विभाग भी हालात पर लगातार नजर बनाए हुए है।

मौसम विभाग ने 19 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी करते हुए तेज बारिश, आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी दी है। पिछले 24 घंटों में कटिहार में 140 मिमी, नालंदा में 70 मिमी और पटना में 57 मिमी बारिश दर्ज की गई है। इसके अलावा शेखपुरा और बांका में 65 मिमी बारिश हुई। रविवार देर रात पटना, सुपौल, बांका और लखीसराय में मध्यम बारिश दर्ज की गई, जबकि सोमवार सुबह से सीतामढ़ी, दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार में मूसलाधार बारिश जारी है।

राजधानी पटना में सोमवार को दिनभर बादल छाए रहने और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम 26 डिग्री रहने का अनुमान है। हवा की गति 12-18 किमी प्रति घंटा रहेगी और उमस बनी रहेगी। हालांकि बारिश से मौसम में हल्की ठंडक आ सकती है।

Related Articles

Back to top button