उत्तर प्रदेश

पूर्व सांसद धनंजय सिंह डबल मर्डर केस में बरी

 कोर्ट ने 15 साल पुराने मामले में सुनाया फैसला

जौनपुर: उत्तर प्रदेश की राजनीति में लंबे समय से प्रभावशाली माने जाने वाले पूर्व सांसद धनंजय सिंह को 15 साल पुराने दोहरे हत्याकांड में कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। जौनपुर की अदालत ने केराकत थाना क्षेत्र में हुए दोहरे हत्याकांड में धनंजय सिंह को सबूतों के अभाव में दोषमुक्त करार दिया है। मामला वर्ष 2009 का है, जब केराकत इलाके में संजय निषाद और नंदलाल निषाद की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने तत्कालीन सांसद धनंजय सिंह समेत कुल 5 लोगों को आरोपी बनाया था। बाद में जांच सीबीसीआईडी को सौंपी गई, जिसने मामले की विस्तृत जांच कर चार्जशीट दाखिल की थी।

आज कोर्ट ने मामले की सुनवाई के दौरान प्रस्तुत गवाहों और साक्ष्यों के आधार पर धनंजय सिंह को निर्दोष मानते हुए बरी कर दिया। यह फैसला धनंजय सिंह के लिए एक बड़ी कानूनी जीत मानी जा रही है।

Related Articles

Back to top button