अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में मंदिरों की दीवारों पर “आई लव मोहम्मद” लिखे जाने के मामले में पुलिस ने चार युवकों — जीशांत सिंह, आकाश सारस्वत, दिलीप शर्मा और अभिषेक सारस्वत — को गिरफ्तार किया है। जांच में सामने आया कि यह घटना एक पुराने विवाद की साजिश थी। सितंबर में जीशांत सिंह का स्थानीय युवक मुस्तकीम से झगड़ा हुआ था, जिसके बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। पुलिस दोनों मामलों में चार्जशीट दाखिल कर चुकी थी।
मुस्तकीम को फंसाने के इरादे से जीशांत ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर मंदिरों की दीवारों पर धार्मिक नारे लिखे, जिससे सांप्रदायिक तनाव फैलने की स्थिति बन गई। स्थानीय हिंदू संगठनों के विरोध के बाद पुलिस ने पहले मुस्तकीम समेत आठ मुस्लिम युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। लेकिन जांच में सच्चाई सामने आने पर मामला पलट गया।
एसएसपी नीरज जादौन ने बताया कि 25 अक्टूबर को लोधा थाना क्षेत्र के बुलाकगढ़ी और भगवानपुर गांवों में चार मंदिरों पर ये नारे लिखे गए थे। पुलिस ने अब वास्तविक आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और पूरे मामले की गहन जांच जारी है।
 
				 
								 
															 
			 
			




