राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) अलीगंज, लखनऊ में शनिवार को चौथे कौशल दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि साइरस इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के प्रमुख शैलेश श्रीवास्तव रहे। समारोह की अध्यक्षता प्रभारी प्रधानाचार्य प्रदीप चौहान ने की।
समारोह का शुभारंभ संस्थान की उपलब्धियों और आगामी योजनाओं के विवरण के साथ हुआ। प्रभारी प्रधानाचार्य प्रदीप चौहान ने प्रशिक्षणार्थियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि राजकीय आईटीआई अलीगंज गुणवत्तापूर्ण तकनीकी शिक्षा एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण देने के लिए प्रतिबद्ध है, जिससे विद्यार्थी भविष्य में बेहतर रोजगार पा सकें और स्वरोजगार की दिशा में भी अग्रसर हों।
मुख्य अतिथि शैलेश श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज का युवा यदि सही दिशा में प्रशिक्षित हो, तो वह आत्मनिर्भर बन सकता है और देश की औद्योगिक प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान दे सकता है। उन्होंने प्रशिक्षार्थियों को उद्योगों की अपेक्षाओं और तकनीकी कौशल के महत्व से अवगत कराया।
समारोह में सभी ट्रेड्स के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र एवं मोमेंटो प्रदान किए गए। इस अवसर पर संस्थान के सभी कार्यदेशक, अनुदेशक, कर्मचारी, प्रशिक्षार्थी एवं उनके अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
