प्लाट के नाम पर 15 लाख की ठगी, कारोबारी ने दर्ज कराई FIR

कानपुर के रतनलालनगर निवासी पोल्ट्री कारोबारी लव गेरा एक प्लाट की खरीददारी के चक्कर में 15.30 लाख रुपये गवां बैठे। गोविंदनगर थाने में दर्ज शिकायत के अनुसार, लव गेरा ने बर्रा-3 क्षेत्र में स्थित एक प्लाट का सौदा गुजैनी निवासी प्रॉपर्टी डीलर राकेश ओझा उर्फ घनश्याम के माध्यम से किया। प्लाट सुमन आहूजा के नाम था और 8 जनवरी 2021 को रजिस्टर्ड एग्रीमेंट के तहत सौदा तय हुआ। कुल कीमत 25.50 लाख रुपये तय हुई थी, जिसमें लव गेरा ने दो बार में कुल 15.30 लाख रुपये सुमन और अरुण आनंद के खातों में ट्रांसफर किए।
एग्रीमेंट में राकेश और पंकज कुमार सिंह गवाह बने थे। तीन महीने के भीतर रजिस्ट्री की बात कही गई, लेकिन रजिस्ट्री टलती रही। जब कारोबारी ने दबाव बनाया, तो बार-बार आश्वासन दिए गए। बाद में जांच करने पर पता चला कि जून 2023 में सुमन आहूजा ने वही प्लाट राकेश ओझा के नाम रजिस्ट्री करा दिया है। गवाह बने थे मनोज कुमार अवस्थी और शंकर भट्टाचार्य।
जब कारोबारी ने अपनी रकम वापस मांगी तो आरोपी ने उन्हें झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। इस पर लव गेरा ने गोविंदनगर थाने में महिला समेत पांच लोगों के खिलाफ ठगी, धोखाधड़ी और धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया। थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि जांच कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।



