इंस्टाग्राम पर दोस्ती, होटल में धोखा

शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
इटावा की रहने वाली एक युवती को इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती भारी पड़ गई। आगरा के ताजगंज क्षेत्र के एक होटल मालिक के बेटे ने शादी का झांसा देकर युवती से दो महीने तक संबंध बनाए और फिर मुकर गया। युवती के विरोध करने पर उसने बदतमीजी की, जिससे परेशान होकर युवती होटल से चिल्लाते हुए बाहर निकली और पुलिस को सूचना दी।
24 जुलाई की रात युवती ने 112 नंबर पर कॉल किया। पुलिस उसे सड़क पर रोते हुए मिली। उसने बताया कि एक साल पहले उसकी दोस्ती इंस्टाग्राम पर विभोर राजपूत नाम के युवक से हुई थी, जो ताजगंज क्षेत्र के होटल भूमि रेजीडेंसी का बेटा है। दो महीने पहले युवती आगरा आई तो विभोर ने उसे होटल के कमरा नंबर 303 और 209 में ठहराया और बार-बार शारीरिक संबंध बनाए।
जब युवती ने शादी का दबाव डाला तो विभोर ने उसके चरित्र पर सवाल उठाने शुरू कर दिए और अभद्र व्यवहार करने लगा। इससे आहत होकर युवती ने पुलिस को बुला लिया। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर युवती का मेडिकल कराया और आरोपों की पुष्टि होने पर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
ताजगंज इंस्पेक्टर जसवीर सिरोही ने बताया कि युवती के कोर्ट में बयान दर्ज कराए गए हैं और जांच में यह भी स्पष्ट हुआ कि युवती होटल में ठहरी थी और आरोपी उससे मिलने आता था। युवती ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपी कई लड़कियों की जिंदगी बर्बाद कर चुका है। उसने धमकी दी कि अगर इंसाफ नहीं मिला तो वह खुदकुशी कर लेगी।



