दोस्ती, संबंध और ब्लैकमेलिंग; हिमानी हत्याकांड में गिरफ्तार सचिन के चौंकाने वाले खुलासे

दिल्ली पुलिस और हरियाणा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बहादुरगढ़ निवासी सचिन (30) को कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल हत्याकांड में गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी मोबाइल एसेसरीज की दुकान चलाता है और फिलहाल सांपला पुलिस की हिरासत में है। जांच में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं।
कैसे हुई हिमानी और सचिन की दोस्ती?
सूत्रों के मुताबिक, एक साल पहले सोशल मीडिया पर हिमानी और सचिन की दोस्ती हुई थी। जल्द ही दोनों के बीच संबंध बने और सचिन हिमानी के घर भी जाने लगा। इसी दौरान हिमानी ने उनके निजी पलों का वीडियो बना लिया और सचिन को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।

ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर की हत्या
पुलिस जांच में सामने आया कि हिमानी बार-बार सचिन से पैसे मांग रही थी। उसने लाखों रुपये भी वसूले, लेकिन जब ब्लैकमेलिंग नहीं रुकी, तो सचिन ने 1 मार्च को चार्जर के तार से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।

सूटकेस में शव और बस स्टैंड तक पहुंचाने की साजिश
हत्या के बाद सचिन अपनी दुकान चला गया, लेकिन फिर वापस आया और शव को सूटकेस में भरकर रिक्शा व बस के जरिए सांपला बस स्टैंड तक ले गया। वहां उसने बैग छोड़ दिया। राहगीरों ने शव देखा और पुलिस को सूचना दी।

गिरफ्तारी और बरामदगी
पुलिस ने सचिन को गिरफ्तार कर हिमानी का मोबाइल और ज्वेलरी बरामद कर ली है। सचिन शादीशुदा है और दो बच्चों का पिता है। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।



