छतरपुर के गुलगंज थाना इलाके के एक गांव में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां पति ने जुए में अपनी पत्नी को हार लिया और जब वह पैसे मांगने पहुंचा, तो पत्नी ने पैसे देने से इनकार कर दिया। इसके बाद पति ने पत्नी के साथ मारपीट की, और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। महिला को गंभीर छोट भी आई है |
पीड़िता, मालिनी सिंह ठाकुर (बदला हुआ नाम) ने बताया कि उसका पति राजू सिंह गौड़ (बदला हुआ नाम) जुए का आदी था और अक्सर घर का सामान हारता रहता था। इस बार तो उसने पत्नी को ही दांव पर लगा दिया, और हार भी गया। जब उसने पैसे देने से मना किया, तो पति ने अपने परिजनों के साथ मिलकर उसे कपड़े उतारकर रातभर पीटा, जिससे महिला को गंभीर चोटें आईं।
पीड़ित महिला, घायल अवस्था में एसपी ऑफिस पहुंची और वहां जाकर उसने न्याय की गुहार लगाई। महिला चल भी नहीं पा रही थी और उसकी हालत काफी गंभीर थी। पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर पति और उसके परिजनों पर मारपीट की धाराओं में केस दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी है।
यह घटना महिलाओं के खिलाफ बढ़ती हिंसा और जुए की लत के खतरनाक प्रभाव को उजागर करती है, जो परिवारों में क्रूरता और अव्यवस्था का कारण बन रही है। पुलिस ने आरोपी पर कार्रवाई करते हुए पीड़िता को न्याय दिलाने का वादा किया है।
Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.
								
															
			
			




