मिर्जापुर जिले की चुनार तहसील के तटवर्ती गांवों में गंगा के बढ़ते जलस्तर ने लोगों की नींद उड़ा दी है। शनिवार सुबह तक कई गांवों में पानी ने बस्तियों में दस्तक दे दी है। खेतों के बाद अब घरों के बाहर तक पानी पहुँच गया है, जिससे स्थिति बेहद चिंताजनक हो गई है। सीखड़ क्षेत्र में लगभग 50 प्रतिशत और ढाब क्षेत्र में 30 प्रतिशत से अधिक खेत जलमग्न हो चुके हैं। धन्नूपुर, बिदापुर, प्रेमापुर, रामगढ़, सीखड़, खानपुर और मंगरहां समेत दर्जनों गांवों में मूंग, बाजरा, अरहर, मक्का, तरोई, लैकी और अन्य फसलें डूब गई हैं। अब तक सैकड़ों हेक्टेयर की फसलें बर्बाद हो चुकी हैं।
किसान बचे-खुचे उत्पादन को निकालने में जुटे हैं, लेकिन बढ़ते जलस्तर के बीच यह चुनौतीपूर्ण होता जा रहा है। वहीं, पशुओं के लिए चारे का संकट अब विकराल होता जा रहा है, जिससे ग्रामीणों की चिंता और बढ़ गई है। प्रशासन की ओर से अभी तक किसी ठोस राहत या सहायता की जानकारी नहीं आई है, जिससे लोगों में नाराजगी है। यदि गंगा का जलस्तर ऐसे ही बढ़ता रहा, तो आने वाले दिनों में हालात और गंभीर हो सकते हैं |

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.