राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के भजनों, रामधुन का भावपूर्ण गायन किया गया
प्रत्येक व्यक्ति को आत्ममंथन कर महापुरुषों के बताये हुए मार्ग पर चलना चाहिए
-अपर निदेशक सूचना अरविन्द कुमार मिश्र
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ के प्रेक्षागृह में निदेशक सूचना विशाल सिंह के निर्देशन में अपर निदेशक सूचना अरविन्द कुमार मिश्र द्वारा माल्यार्पण एवं श्रद्धासुमन अर्पित किये गये। इस अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के भजनों, रामधुन का भावपूर्ण गायन किया गया।
इस अवसर पर अपर निदेशक सूचना अरविन्द कुमार मिश्र ने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कार्मिकों को दशहरा और राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री के जन्म दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं दीं और कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को आत्ममंथन कर महापुरुषों के बताये हुए मार्ग पर चलना चाहिए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास के पथ पर अग्रसर है। हम सभी को अपने दायित्वों का पालन करते हुए प्रदेश और देश की प्रगति और विकास में सहयोग करना चाहिए।
इस अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के वरिष्ठ वित्त एवं लेखा अधिकारी संजय कुमार सिंह, सहायक निदेशक अनुराग प्रसाद, आत्रेय मिश्र, सतीश भारती, जितेंद्र प्रताप सिंह, चंद्र मोहन, चंद्र विजय वर्मा, बीएल यादव, सीएल सिंह, संजय कुमार एवं अमित कुमार यादव सहित विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
