[the_ad id="4133"]
Home » इंडिया » उत्तर प्रदेश » गौरीबाजार पुलिस ने लूट की घटना का किया पर्दाफाश,तीन गिरफ्तार

गौरीबाजार पुलिस ने लूट की घटना का किया पर्दाफाश,तीन गिरफ्तार

संजय मिश्र,

निश्चय टाइम्स देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले की गौरीबाजार पुलिस ने शनिवार दोपहर करीब एक बजे लूट की दो बड़ी घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक अवैध पिस्टल और तीन चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद हुई हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों में प्रदीप यादव, मधुबन यादव और संदीप यादव शामिल हैं।

मुख्य बिंदु:
– गिरफ्तार अभियुक्त: प्रदीप यादव (निवासी करमाजीतपुर), मधुबन यादव (निवासी गौरी बुजुर्ग टोला कबराताल), और संदीप यादव (निवासी कालाबन)
– बरामद सामग्री: एक 32 बोर की पिस्टल और तीन मोटरसाइकिलें – प्लेटिना (UP 52V 5774), सुपर स्प्लेंडर (UP 53EQ 5308) और अपाचे (UP 52BM 7203)
– लूट की घटना: 02 जून को वादी शिव निषाद की मोटरसाइकिल छीनने के मामले में चार अज्ञात लोगों ने मारपीट की थी
– पुलिस कार्रवाई: पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी अरविन्द कुमार वर्मा और क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर हरिराम यादव के पर्यवेक्षण में की गई
– मोटरसाइकिल का संबंध: बरामद प्लेटिना मोटरसाइकिल थाना कोतवाली में पूर्व में पंजीकृत चोरी के मुकदमे से संबंधित है।

मामलों का खुलासा:

– पहला मामला थाना गौरीबाजार में दर्ज मु0अ0सं0 247/2025 धारा 309(6) बीएनएस का है।
– दूसरा मामला थाना कोतवाली में पंजीकृत मु0अ0सं0 536/2023 धारा 379 आईपीसी से संबंधित है।
पुलिस ने दोनों मामलों का सफल अनावरण कर अभियुक्तों को न्यायिक प्रक्रिया के तहत अग्रिम कार्यवाही हेतु भेज दिया है।

Sweta Sharma
Author: Sweta Sharma

I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.

Share This

Post your reaction on this news

Leave a Comment

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com