लखनऊ

लखनऊ के पारा में शादी से इनकार पर युवती को पीटा

लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवती द्वारा जबरन शादी से इनकार करने पर दबंगों ने उसके और उसके परिजनों के साथ बर्बरता की हदें पार कर दीं। आरोपियों ने युवती को न केवल पीटा बल्कि उसे निर्वस्त्र भी कर दिया। पुलिस ने मामले में 12 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है, जिनमें एक पिता-पुत्र और अन्य रिश्तेदार शामिल हैं।

पीड़िता की मां के अनुसार, आरोपी सौरभ काफी समय से उनकी बेटी पर शादी के लिए दबाव बना रहा था। 31 मई की रात, सौरभ अपने पिता सुरेश, कुनाल, दो जीजाओं और अन्य 6-7 अज्ञात साथियों के साथ घर में घुस आया। जब उन्होंने विरोध किया तो आरोपियों ने लाठी-डंडों और रॉड से हमला कर दिया। युवती के पिता, भाई और जेठानी को गंभीर चोटें आईं।

इस दौरान सौरभ ने युवती को पीटा और उसे जबरन निर्वस्त्र कर दिया। पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी धमकी देते हुए फरार हो चुके थे। घायल परिजनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पारा थाने के इंस्पेक्टर सुरेश सिंह ने बताया कि मारपीट, छेड़छाड़, जबरन शादी के प्रयास और गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ जल्द कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button