तेज रफ्तार पल्सर बाइक ने युवती को मारी टक्कर

निश्चय टाइम्स देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया में एक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। जहां एक तेज रफ्तार पल्सर बाइक ने पैदल जा रही एक युवती को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों द्वारा युवती को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि बाइक को एक नाबालिग चला रहा था, जो तेज रफ्तार और अनियंत्रित होकर युवती को ठोकर मार गया।
मिली जानकारी के अनुसार घायल युवती की पहचान आंचल कुमारी, पुत्री चंद्रभान सिंह, निवासी ग्राम जगदीशपुर, बनकटा के रूप मे हुई है।जो किसी अस्पताल मे कार्यरत है।वह अपने किसी काम की वजह से जिला कारागार के पास गई हुई थी। तभी एक तेज रफ्तार पल्सर बाइक ने पैदल जा रही युवती को टक्कर मार दी। जिसमें युवती गंभीर रूप से घायल हो गई और अचेत हो गई।
स्थानीय लोगों का कहना है कि नाबालिग बच्चों द्वारा तेज रफ्तार वाहन चलाने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। ऐसे में जिला प्रशासन और पुलिस विभाग को सख्त कदम उठाने की जरूरत है ताकि भविष्य में ऐसे हादसे रोके जा सकें।



