महिला कल्याण विभाग ने आयोजित किया कार्यक्रम
गोण्डा: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छपिया में बुधवार को कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। यह आयोजन महिला कल्याण विभाग की ओर से ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ योजना के अंतर्गत किया गया, जिसका उद्देश्य बालिकाओं के जन्म का स्वागत करना और उनके अधिकारों के प्रति समाज को जागरूक करना था।
कार्यक्रम में कन्याओं के जन्म को उत्सव की तरह मनाते हुए उनके अधिकारों, सुरक्षा और शिक्षा पर विशेष बल दिया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बालिका से केक कटवाकर की गई, जिसमें प्रमुख प्रतिनिधि अंबिका प्रसाद साहू, अधीक्षक डॉ. अमित कुमार एवं सेंटर मैनेजर चेतना सिंह मौजूद रहीं।
इस अवसर पर चेतना सिंह ने वन स्टॉप सेंटर की भूमिका और वहां महिलाओं को मिलने वाली सहायता के बारे में विस्तार से जानकारी दी। परियोजना समन्वयक आशीष मिश्र ने बच्चों की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 की जानकारी दी, वहीं जिला मिशन कोऑर्डिनेटर (एचईडब्लू) शिवेंद्र श्रीवास्तव ने महिलाओं से संबंधित विभिन्न टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी। जेंडर स्पेशलिस्ट राजकुमार आर्य ने सरकार द्वारा संचालित महिला सशक्तिकरण योजनाओं की जानकारी दी।
इस अवसर पर बीसीपीएम अनिल कुमार, उपनिरीक्षक चुन्नू अहमद, हेड कांस्टेबल शैलेश सिंह, केस वर्कर हितेश भारद्वाज, स्टाफ नर्स दीपिका पटेल, आशा कार्यकर्ता और अन्य कर्मचारी व लाभार्थी उपस्थित रहे।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.