मंगलवार को जनपद न्यायाधीश, जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से जिला कारागार का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने जेल परिसर के विभिन्न हिस्सों का जायजा लिया और कैदियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं और सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली।
कैदियों से संवाद और सुविधाओं की समीक्षा:
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने कारागार अस्पताल में भर्ती कैदियों से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य व उपचार की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की। इसके साथ ही सभी कैदियों से वार्ता कर उनकी समस्याओं और आवश्यकताओं पर विशेष ध्यान दिया गया।
जेल मैनुअल के अनुरूप निर्देश:
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने बैरकों, अस्पताल, भोजनालय, भंडार कक्ष और पुस्तकालय का भी निरीक्षण किया। अधिकारियों ने निर्देश दिया कि जेल में जेल मैनुअल के अनुसार सभी सुविधाएं कैदियों को मुहैया कराई जाएं।
सरकारी वकील की व्यवस्था का निर्देश:
अधिकारियों ने कहा कि जिन कैदियों के पास वकील उपलब्ध नहीं हैं, उनके लिए सरकारी वकील की व्यवस्था कराई जाए। इसके अलावा नियमित मेडिकल चेकअप पर विशेष जोर देते हुए जेल प्रशासन को निर्देशित किया गया।
उपस्थित अधिकारी:
निरीक्षण के दौरान मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम), मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रश्मि वर्मा, जेल अधीक्षक, डिप्टी जेलर, और कारागार चिकित्सक डॉ. अखंड प्रताप सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.