गोंडा: एक लाख के इनामी डकैत का अंत

मुठभेड़ में ढेर — पुलिस की बड़ी कार्रवाई
गोंडा, उत्तर प्रदेश — जिले में एक लाख के इनामी कुख्यात अपराधी सोनू पासी उर्फ भूरे को मंगलवार की सुबह एसओजी और उमरीबेगमगंज पुलिस की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ में मार गिराया। यह बदमाश 24-25 अप्रैल की रात उमरी थाना क्षेत्र के धन्नीपुरवा गांव में डकैती के दौरान एक युवक की हत्या में वांछित था।
कैसे हुई मुठभेड़?
पुलिस के अनुसार, मुठभेड़ मंगलवार तड़के हुई जब फरार चल रहे सोनू पासी ने पुलिस टीम को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी। इस फायरिंग में उमरीबेगमगंज के एसओ नरेंद्र राय को गोली लगी, लेकिन बुलेटप्रूफ जैकेट की वजह से वे सुरक्षित रहे। जवाबी कार्रवाई में सोनू पासी गंभीर रूप से घायल हुआ और जिला अस्पताल में उसकी मौत हो गई।
कौन था सोनू पासी उर्फ भूरे?
-
कुल 53 आपराधिक मुकदमे दर्ज थे, जिनमें हत्या, लूट, डकैती जैसे संगीन अपराध शामिल हैं।
-
गोरखपुर रेंज के आईजी ने उस पर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था।
-
24-25 अप्रैल की घटना के बाद से फरार चल रहा था।
-
पुलिस ने पहले ही इस केस में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था।
पुलिस का बयान
एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान घायल सोनू पासी को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि इस अपराधी के खिलाफ राज्य के विभिन्न जिलों में लंबा आपराधिक इतिहास है और वह लंबे समय से कानून से बचता फिर रहा था।



