गोंडा को मिली नई स्वास्थ्य सौगात: पंडित सिंह मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल का भव्य उद्घाटन

– स्वास्थ्य सुविधाओं के क्षेत्र में बड़ा कदम, स्थानीय लोगों को मिलेगा आधुनिक इलाज का लाभ
निश्चय टाइम्स, गोंडा। गोंडा जनपद के नवाबगंज क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक दिन तब आया जब आज बहुप्रतीक्षित पंडित सिंह मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल का भव्य उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ। इस अस्पताल की स्थापना क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने और ग्रामीण व शहरी दोनों इलाकों के मरीजों को आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से की गई है।

उद्घाटन समारोह में गोंडा और आसपास के क्षेत्रों से आए गणमान्य लोगों, जनप्रतिनिधियों, चिकित्सा विशेषज्ञों और स्थानीय जनता ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मंत्रोच्चार और दीप प्रज्वलन से हुआ। पंडित सिंह के भाई महेश सिंह व नरेन्द्र सिंह ने विधि विधान से पूजा अर्चना की। इस अवसर पर पंडित सिंह के भाई महेश सिंह ने अतिथियों का जहां स्वागत किया। उद्घाटन समारोह में स्व. पंडित सिंह जी के भाई महेश सिंह ने भावुक होते हुए कहा कि, “यह हॉस्पिटल मेरे भाई के उस सपने का साकार रूप है, जिसमें उन्होंने हमेशा आम जनता के लिए सस्ती और सुलभ स्वास्थ्य सेवा की कल्पना की थी। आज उनका सपना साकार हो रहा है, और हम सभी संकल्प लेते हैं कि इस हॉस्पिटल को मानव सेवा का आदर्श केंद्र बनाएंगे।”

वहीं नरेन्द्र सिंह ने कहा कि यह हॉस्पिटल न केवल स्वास्थ्य सेवा का केंद्र बनेगा, बल्कि क्षेत्र के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी उपलब्ध कराएगा। सूरज सिंह ने कहा कि यह हॉस्पिटल पंडित सिंह के नाम को सार्थक करते हुए 24 घंटे क्षेत्र की जनता की सेवा में लगा रहेगा।
आधुनिक सुविधाओं से लैस
पंडित सिंह मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में हृदय रोग, स्त्री एवं प्रसूति, बाल रोग, अस्थि रोग, नेत्र चिकित्सा, नाक-कान-गला (ईएनटी), न्यूरोलॉजी, डायलिसिस, जनरल सर्जरी, आईसीयू और ट्रॉमा यूनिट जैसी अत्याधुनिक चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराई गई हैं। हॉस्पिटल में 24×7 इमरजेंसी सेवा, आधुनिक ऑपरेशन थियेटर, डिजिटल एक्स-रे, सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड, पैथोलॉजी लैब और फार्मेसी की भी व्यवस्था की गई है।

स्थानीय लोगों के लिए राहत
अब तक गोंडा और आसपास के मरीजों को लखनऊ या अन्य महानगरों में इलाज के लिए जाना पड़ता था। लेकिन इस हॉस्पिटल के शुरू होने से उन्हें समय, पैसा और यात्रा की परेशानी से राहत मिलेगी। विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम के साथ यहां कम खर्च में बेहतर इलाज उपलब्ध होगा।

संस्थापक की भावना
अस्पताल के प्रमोटर और परिवारजनों ने कहा कि यह हॉस्पिटल स्व. पंडित सिंह जी की स्मृति को समर्पित है, जिन्होंने जनसेवा को अपना जीवन लक्ष्य बनाया था। उनके दिखाए रास्ते पर चलते हुए इस अस्पताल को समाजसेवा और सस्ती स्वास्थ्य सेवा का केंद्र बनाने का संकल्प लिया गया है। इस उद्घाटन के साथ गोंडा ने न केवल एक नई इमारत पाई है, बल्कि स्वास्थ्य और जीवन रक्षा की दिशा में एक मजबूत आधारशिला भी रखी है।



