मेडिकल कॉलेज पहुंचने से पहले टूट गई सासें, नगर पंचायत में थे सभासद प्रत्याशी
पत्नी व बेटियों ने लगाया भाजपा सभासद, बेटों और उनके साथियों पर हत्या का आरोप
परसपुर/पसका (गोंडा)। चुनावी रंजिश में परसपुर के राजाटोला मोहल्ले में शुक्रवार की दोपहर सोते समय सभासद का चुनाव लड़ चुके स्थानीय सपा कार्यकर्ता की धारदार हथियार से गला रेतकर मरणासन्न कर दिया गया। हमलावरों ने उसका दाहिना पैर भी काट डाला। गंभीर हालत में गोंडा मेडिकल कॉलेज ले जाते समय रास्ते में सांसें टूट गईं। सपा नेता की पत्नी और बेटियों ने भाजपा सभासद और उनके साथियों पर हत्या का आरोप लगाया है। हत्या के बाद इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
परसपुर के राजाटोला निवासी ओमप्रकाश सिंह (45) ने वार्ड नंबर-10 राजाटोला पश्चिमी से मई 2023 में समाजवादी पार्टी से सभासद पद का चुनाव लड़ा था, लेकिन वह पराजित हो गए थे। तभी से प्रतिद्वंदी भाजपा सभासद से उनकी चुनावी रंजिश चल रही थी। ओमप्रकाश सिंह अपने घर के सामने एक नया मकान बनवा रहे थे। जिसमें राजगीर व मजदूर काम कर रहे थे। शुक्रवार की दोपहर करीब साढ़े 12 बजे वह अपने पुराने घर में चारपाई पर सो रहे थे, तभी अचानक वहां आए चार लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमलावरों ने उनका गला रेत दिया और दाहिना पैर काट डाला। चीख-पुकार सुनकर लोग दौड़े तो हमलावर भाग निकले। घटना से दहशत में आए राजगीर व मजदूर भी वहां से चले गए। आस-पड़ोस के लोगों ने गंभीर हालत में उन्हें सीएचसी ले गए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद गोंडा मेडिकल काॅलेज पहुंचते ही उनकी सांस टूट गई। घटना की सूचना पर सीओ करनैलगंज चंद्रपाल शर्मा, थानाध्यक्ष परसपुर दिनेश सिंह मौके पर पहुंचे। लोगों से जानकारी ली। हत्या से नाराज लोग कार्रवाई की मांग पर अड़ गए। ओमप्रकाश की पत्नी और बेटियाें ने भाजपा सभासद पर हत्या का आरोप लगाया है। अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) मनोज कुमार रावत ने बताया कि इलाके में एहतियातन भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। तहरीर मांगी गई है। आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस टीम लगाई गई है।
बिलखती रहीं पत्नी व बेटियां बोली
सपा कार्यकर्ता ओमप्रकाश सिंह के चार बच्चों में दो बेटे आदर्श (7), विष्णु (3) व दो बेटियां प्रीति (13) व पल्लवी (10) हैं। पत्नी नीलम व बेटियों ने बिलखते हुए बताया कि भाजपा के सभासद से नगर पंचायत चुनाव में मामूली झगड़ा हुआ था, जो बाद में लोगों के समझाने पर निपट गया था। मालूम नहीं था कि मामूली बात पर आरोपी ऐसी जघन्य वारदात कर सकते हैं। पिता पर एक के बाद एक बांका से 10 वार किए गए।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.