गोंडा

गोंडा: लखनऊ के लिए निकले युवक की संदिग्ध हालात में मौत, तालाब में मिला शव

गोंडा जिले : के इटियाथोक नगर पंचायत के खरगूपुर इलाके में एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। युवक, विवेक पांडेय, रविवार को लखनऊ जाने के लिए घर से निकला था, लेकिन मंगलवार की सुबह उसका शव इटियाथोक-खरगूपुर मार्ग पर स्थित एक तालाब में उतराता हुआ मिला।
मंगलवार की सुबह जब स्थानीय लोगों ने तालाब में शव देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला और तलाशी के दौरान युवक की पैंट की जेब से एक सिम कार्ड बरामद किया। पुलिस ने सिम को मोबाइल में डालकर जांच की और उसमें मिले नंबरों पर कॉल किया। एक नंबर युवक के पिता हनुमान प्रसाद पांडेय का निकला। जब पुलिस ने युवक का हुलिया बताया तो पिता ने तुरंत मौके पर पहुंचकर शव की पहचान अपने बेटे विवेक पांडेय के रूप में की।
परिवार वालों के अनुसार, विवेक अक्सर लखनऊ जाया करता था और इस बार भी रविवार को उसने लखनऊ जाने की बात कहकर घर छोड़ा था। उसकी अचानक इस तरह मौत से परिवार सदमे में है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फोरेंसिक विशेषज्ञों द्वारा जांच भी की जा रही है। प्रभारी निरीक्षक दुर्गविजय सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारण का पता चल सकेगा। फिलहाल, मामले की जांच जारी है और पुलिस हर एंगल से मामले की पड़ताल कर रही है।

Related Articles

Back to top button