दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने केंद्रीय पर्यावरण मंत्री को तीसरी बार पत्र लिखकर दीपावली के बाद कृत्रिम वर्षा (Artificial Rain) की अनुमति मांगी है। उन्होंने कहा कि अगर एक सप्ताह के भीतर मंजूरी नहीं मिली, तो इस साल भी प्रदूषण कम करने का यह प्रयोग नहीं हो पाएगा।
गोपाल राय ने बताया कि पराली जलाने, गिरते तापमान और पटाखों के कारण दिल्ली-एनसीआर की हवा दमघोंटू हो गई है। आनंद विहार, जहांगीरपुरी और विवेक विहार जैसे इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 400 के पार पहुंच चुका है। इससे दिल्ली की हवा ”गंभीर” श्रेणी में पहुंच गई है।
पिछले साल आईआईटी कानपुर ने कृत्रिम वर्षा के लिए सुझाव दिया था, जिसके लिए केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों से अनुमति की जरूरत है। गोपाल राय ने आपात बैठक बुलाकर मंजूरी दिलाने की अपील की है ताकि प्रदूषण के बढ़ते संकट से राहत मिल सके।
Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.





