गोरखपुर: साइबर ठगों ने नौकरी का झांसा देकर दो महिलाओं से ठगी कर ली। पहली घटना राजनगर एक्सटेंशन की निवासी मनीषा गोस्वामी के साथ हुई, जिनसे 15 हजार रुपये ठगे गए। दूसरी घटना ट्रांस हिंडन इलाके की एक महिला के साथ हुई, जिनसे 23 हजार रुपये की ठगी की गई। दोनों मामलों में पीड़िताओं ने संबंधित थानों में शिकायत दर्ज कराई है।
मनीषा गोस्वामी के साथ हुई ठगी
पीड़िता मनीषा गोस्वामी ने पुलिस को बताया कि उन्हें नौकरी दिलाने के नाम पर एक लिंक भेजा गया। इस लिंक के जरिये ठगों ने उनके खाते की जानकारी हासिल कर 15 हजार रुपये ठग लिए। इसके अलावा, ठगों ने उनके खाते का दुरुपयोग भी किया। जब मनीषा को ठगी का एहसास हुआ, तो उन्होंने तुरंत नंदग्राम थाने में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस की कार्रवाई:
एसीपी नंदग्राम ने बताया कि ठगी गई रकम को फ्रीज कराने और आरोपियों को ट्रेस करने के लिए साइबर सेल जांच कर रही है। पुलिस ठगों तक पहुंचने के लिए डिजिटल ट्रेसिंग तकनीक का सहारा ले रही है।
23 हजार की ठगी का दूसरा मामला
दूसरी घटना ट्रांस हिंडन में हुई, जहां एक महिला को नौकरी दिलाने का झांसा देकर 23 हजार रुपये की ठगी की गई। पीड़िता ने बताया कि छह महीने पहले अनामिका नाम की महिला ने फोन कर खुद को “नेटएप” कंपनी से बताया और नौकरी दिलाने का वादा किया।
महिला से कहा गया कि एक महीने का वेतन बतौर कमीशन पहले जमा करें। 23 हजार रुपये जमा करने के बाद उन्हें एक ऑफर लेटर दिया गया, जो बाद में फर्जी निकला। जब पीड़िता को धोखाधड़ी का पता चला, तो उन्होंने पुलिस में शिकायत की।
साइबर ठगों के खिलाफ जांच तेज
दोनों घटनाओं ने साइबर सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोनों मामलों की गंभीरता से जांच की जा रही है। ठगी की रकम फ्रीज कराने और आरोपियों को पकड़ने के लिए साइबर सेल सक्रिय है।
साइबर ठगी के बढ़ते मामलों ने लोगों को सतर्क रहने की जरूरत पर बल दिया है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें और संदिग्ध कॉल्स से सावधान रहें।