उत्तर प्रदेश

गोरखपुर: योग दिवस पर स्वास्थ्य का संदेश

निश्चय टाइम्स, गोरखपुर। 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर गोरखपुर में एक भव्य आयोजन के साथ योग के महत्व को रेखांकित किया गया। इस अवसर पर नागरिकों, अधिकारियों, छात्रों और योग प्रेमियों ने एक साथ मिलकर योगाभ्यास किया और ‘स्वस्थ जीवन, संतुलित मन’ का संकल्प लिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने योग को भारत की ऋषि परंपरा का अमूल्य उपहार बताते हुए कहा कि “योग न केवल शरीर को स्वस्थ रखता है, बल्कि मन और विचारों को भी संतुलित करता है। आज विश्व के करीब 190 देश योग को अपना रहे हैं, जो भारत के सांस्कृतिक नेतृत्व का प्रतीक है।” मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए कहा कि उनके प्रयासों से योग आज जन-जन तक पहुंचा है। उन्होंने योग को निरोग रहने का मंत्र बताया और कहा कि “स्वस्थ शरीर से ही जीवन की सभी कामनाओं की पूर्ति संभव है।” गोरखपुर के विभिन्न योग स्थलों पर हुए सामूहिक अभ्यास में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। प्रशासन और स्थानीय संगठनों के सहयोग से पूरे जिले में योग दिवस का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

Related Articles

Back to top button