लखनऊ

शनिवार-रविवार भी खुलेंगे सरकारी दफ्तर

 अंतिम समय में तबादला आदेशों की मची होड़

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में राज्य कर्मचारियों के स्थानांतरण की अंतिम तिथि 15 जून जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे विभागीय गतिविधियां तेज हो गई हैं। सरकार द्वारा तय की गई समय-सीमा के चलते अब सप्ताहांत की छुट्टियां भी स्थगित हो चुकी हैं। शनिवार और रविवार को भी अधिकांश सरकारी विभागों के कार्यालय खुले रहेंगे, जहां तबादला आदेशों को अंतिम रूप देने का काम जारी रहेगा।
सरकार ने 6 मई को स्थानांतरण नीति जारी की थी, जिसके तहत 15 मई से 15 जून तक तबादला प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया गया था। इसी नीति के अनुसार, जिन कर्मचारियों की जिले में तैनाती तीन साल और मंडल में सात साल से अधिक हो चुकी है, उनका तबादला अनिवार्य कर दिया गया है। समूह ‘क’ और ‘ख’ के अधिकतम 20%, जबकि समूह ‘ग’ और ‘घ’ के अधिकतम 10% कर्मचारियों के तबादले की सीमा तय की गई है।
लोक निर्माण विभाग (PWD) सहित कई बड़े विभागों ने तबादला सूची को लगभग तैयार कर लिया है। सूत्रों की मानें तो आदेश आज या कल के बीच जारी कर दिए जाएंगे। इसके लिए शुक्रवार देर रात तक अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई और फाइलों पर तेजी से कार्य होता रहा। उधर, सहायता प्राप्त इंटर कॉलेजों में कार्यरत शिक्षकों के तबादलों को लेकर भी अंतिम तारीख 15 जून ही निर्धारित है। इसके चलते शिक्षक समुदाय में भी खासी बेचैनी है।
अब निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि तबादलों की इस आखिरी घड़ी में कौन अपने मनचाहे स्थान पर पहुंचता है और किसे करनी पड़ती है अनचाही तैनाती।

Related Articles

Back to top button